February 19, 2025

इंडियन प्राइम आइकॉन सौरभ सोनी जी का किया गया रोक्का

WhatsApp Image 2023-11-03 at 9.52.27 PM
Spread the love

दिल्ली – रविवार सुबह हस्तिनापुर निवासी सौरभ सोनी का किया गया तिलक ,  संतपुरा मोदीनगर् निवासी हेमंत वर्मा पुत्र श्री हरिओम वर्मा जी ने अपनी बहन  अंजलि वर्मा के विवाह हेतु सौरभ सोनी पुत्र गोपाल सोनी जी  का रोक्का तिलक किया   , अंजलि वर्मा जो की एक होनहार छात्रा है उन्होंने अपनी डिग्री बायोटेक् मे 2022 मे पूर्ण की है  , उनके पिताजी श्री हरिओम वर्मा जी पुत्र श्री अशोक वर्मा जी बहुत हि सज्जन व्यक्तित्व  के व्यक्ति है  , उनकी माता श्रीमती मंजू वर्मा एक सादगी पूर्ण घरेलु महिला है ।

सौरभ सोनी ने बताया की उनकी उनके होने वाले सालो हेमंत एवं शिवम् से काफी विचार मिलते है  , परिवार मे काफी खुशी  का माहौल है  , सौरभ की माता श्रीमती ममता सोनी ने अंजलि के बारे मे काफी संस्कारो  की झलक बताई वह काफी खुश है 

उन्होंने बतलाया की उन्हे अंजलि मे सौरभ की छवि  दिखती है  ,

सौरभ के जीजा जी आदित्य वर्मा एवं शिवानी सोनी इस रिश्ते  से काफी प्रसन्न  है  , दोनो ही  परिवारों  मे काफी खुशी का माहौल है,

तिलक के दौरान परवीन वर्मा , जोगेंद्र वर्मा ,   निखिल ,शिवम्, मुस्कान, पलक,  वासु, ध्रुव, शुभ , अनन्या , लव , दिवंक चौधरी , रीतक , अंशु ,जातिन जी , आदि उपस्थित रहे ।।

                                                       विशेषगन्

                                                    गोपाल सोनी, यशराज्।।

Journalist Details

Jitendra Kumar
Jitendra Kumar is an Indian journalist and social activist from Hathras in Uttar Pradesh is known as the senior journalist and founder of Xpert Times Network Private Limited.