November 9, 2025

सौरभ सोनी को दिया जाएगा सरदार वल्लभ भाई पटेल अवॉर्ड ।

News - 2025-10-31T220024.101
Spread the love

नई दिल्ली – सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय ने देश भर से 3 लोगों ओर 10 संस्थानों को सरदार वल्लभ भाई पटेल सम्मान के लिए चुना , सौरभ सोनी (इंडियन प्राइम आइकन ) जो कि हस्तिनापुर (मेरठ ) के निवासी है उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है , सौरभ जिन्होंने 2022 मैं भारत सरकार के( रन फॉर यूनिटी ) कार्यकम में भाग लिया था , वो एक सामाजिक पृष्ठ भूमि से आते है , पूर्व में उन्हें 2 राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जा चुके है , सौरभ ने एजुकेशन और सोशल लीडरशिप के क्षेत्र में विभिन्न काम किए है , उन्हें यह सम्मान राष्ट्रीय एकता फॉर यूथ के नामांकन पर दिया जाएगा , नई दिल्ली के” Constitution club of India” में 15 नवंबर को दिया जाएगा । देश भर से विभिन्न राज्यों की हस्तियां इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे , ऊर्जा , कला , साहित्य , एकता सभी क्षेत्र के लोग इसमें भाग लेंगे , सौरभ को यह पुरस्कार सामाजिक समझ और एकता की लिए दिया जाएगा , सौरभ के साथ साथ यह अवॉर्ड सीनियर जर्नलिस्ट संगीता शर्मा और , चंद्रन जोशी को भी दिया जाएगा ।

Journalist Details

Jitendra Kumar
Jitendra Kumar is an Indian journalist and social activist from Hathras in Uttar Pradesh is known as the senior journalist and founder of Xpert Times Network Private Limited.