December 4, 2024

सौरभ सोनी को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान

Sourabh Soni

Sourabh Soni

Spread the love

दिल्ली: देर शाम “Achiever books of records” टीम के द्वारा घोषणा कर देश भर से चयनित राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान के सभी अभियार्थी के नाम की घोषणा की गई ।

हस्तिनापुर (मेरठ) निवासी सौरभ सोनी जी का भी चयन इसमें किया गया, सौरभ सोनी एक छात्र एवम समाज सेवक है, पिछले वर्ष ही इन्हें राष्ट्र गौरव सम्मान से नवाजा गया था, सौरभ काफी खुश है और काफी उत्सुक है वह चाहते है की जल्द ही वह इसको राष्ट्र से प्राप्त करे । देर शाम ही भारत सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव ने उनसे बात कर उन्हें बधाई दी ।

सौरभ का मानना है की उन्हे देश ने वह सब दिया जिसके वह काबिल भी नही थे, कुछ ही दिनो में सौरभ टीम को संबोधित कर आभार व्यक्त करेंगे ।

Journalist Details

Jitendra Kumar
Jitendra Kumar is an Indian journalist and social activist from Hathras in Uttar Pradesh is known as the senior journalist and founder of Xpert Times Network Private Limited.